ताजा खबर
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अदानी मुद्दे पर बहस कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने यह नोटिस दिया.
जबकि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्य सभा में यह नोटिस दिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर संजय सिंह ने लिखा है, “देश में महँगी बिजली के नाम पर जनता को लूटने वाले मोदी के दोस्त अदानी के मामले में सदन में चर्चा क्यों नहीं करा रही है बीजेपी. नियम 267 का नोटिस दिया, सदन में चर्चा की मांग.”
नोटिस में कहा गया है कि "अदानी और उनके उद्योगपति साथियों और सरकार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का मामला अमेरिकी अदालत के संज्ञान में आया है. 2000 करोड़ रुपये से अधिक का यह मामला है जिसमें सरकार और कारपोरेट के कई लोगों के शामिल होने की आशंका है."
इसमें मांग की गई है कि सदन की सभी कार्यवाहियों को रोक कर इस पर चर्चा कराई जाए.
बीते दो दिन से संसद के शीतकालीन सत्र में अदानी मुद्दे पर बहस कराए जाने को लेकर विपक्ष की ओर से मांग की जा रही है.
बुधवार को इसी मुद्दे पर हुए हंगामे के बाद दोनों सदनों को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. (bbc.com/hindi)