ताजा खबर

एक्सप्रेस-वे पर फिर एक दुर्घटना, एक्टिवा सवार युवक गिरा, जख्मी
31-Jan-2026 10:39 PM
एक्सप्रेस-वे पर फिर एक दुर्घटना, एक्टिवा सवार युवक गिरा, जख्मी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 31 जनवरी।
देवेन्द्र नगर एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की रात एक एक्टिवा सवार  युवक नाले में गिर गया, और बाल-बाल बच गया। युवक को आसपास लोगों ने किसी तरह नाले से निकाला। युवक के हाथ पर चोटें आई हैं।

बताया गया कि यह घटना अधूरे रिटेंशन वाल और सड़क किनारे नाले के पास बेरीकेडिंग नहीं होने के कारण हुई है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह  घटना हुई थी, और कार एक्सप्रेस वे से नाले में गिर गई थी। कार चालक जख्मी हुआ।
एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा उपाय न होने पर शहर जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद रिटेंशन वाल बनाने का काम शुरू हुआ है।


अन्य पोस्ट