कारोबार

आयकर कार्यशाला में नियम परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम एवं एडवांस टैक्स पर जागरूकता
26-Nov-2024 1:55 PM
आयकर कार्यशाला में नियम परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम एवं एडवांस टैक्स पर जागरूकता

रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज सोमवार, दिनांक 25 नवम्बर, 2024 को शाम 4.00  बजे चेम्बर कार्यालय, चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आयकर नियमों में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम 2024 एवं एडवांस टैक्स(अग्रिम कर) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

श्री पारवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती अपर्णा करण जी, विशिष्ट अतिथि- प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस.हेड़ाऊ जी, संयुक्त आयकर आयुक्त श्री बीरेन्द्र कमार जी एवं आयकर अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार जी, श्री राहुल पटेल जी एवं श्री अमरेश कुमार जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त, प्रधान आयकर आयुक्त, संयुक्त आयकर आयुक्त एवं आयकर अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण ने बताया कि आप सभी व्यापारीगण बहुत ही जागरूक हैं एवं शासन के राजस्व को बढ़ाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। आप छत्तीसगढ़ को देश का नंबर-1 राज्य के रूप में देखना चाहते हैं तो आयकर का भुगतान पूरी ईमानदारी से करें जिससे कि प्रदेश एवं देश का विकास हो। यदि आयकर संबंधी आपकी कोई भी समस्या हो या सुझाव हो तो हमारे कार्यालय में लिखित में देकर शंका समाधान कर सकते हैं। 

प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप हेड़ाऊ  ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 7500 अपीलें लंबित हैं। पिछली स्कीम 2020 में इस स्कीम को अच्छा प्रतिसाद मिला था। आप सभी इस स्कीम का लाभ उठायें। संयुक्त आयकर आयुक्त श्री बीरेन्द्र कुमार जी ने विवाद एवं विश्वास 2024 स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news