ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप: अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया, कमिंस ने रचा इतिहास
23-Jun-2024 9:38 AM
टी20 वर्ल्ड कप: अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया, कमिंस ने रचा इतिहास

 

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के आठवें मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह किसी टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 148 रन बनाए.

अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 49 गेंदों पर 60 रन बनाए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. कमिंस ने पिछले मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था.

सलामी बल्लेबाज ग़ुरबाज़ और इब्राहिम ज़रदान ने 118 रनों की शानदार साझेदारी की. ये टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सिर्फ़ 127 रना ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गोंदों पर 59 रन बनाए.

अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज गुलबदिन नायब ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए.

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मैच हारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट