कारोबार

लाईफस्टाईल में टॉप ब्रांड्स पर ग्राहकों को 50 फीसदी तक की छूट
13-Jun-2024 2:32 PM
लाईफस्टाईल में टॉप ब्रांड्स पर ग्राहकों को 50 फीसदी तक की छूट

रायपुर,13 जून। भारत के अग्रणी फैशन डेस्टिनेशंस में से एक लाईफस्टाईल पर 7 जून से सीजन की सबसे बड़ी सेल शुरूआत हो गई है। इस सेल में शपर्स को टप फैशन ब्रांड्स के लेटेस्ट स्टाईल्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। प्रमुख नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स और फैशन विकल्पों के विशाल कलेक्शन के साथ इस लाईफस्टाईल सेल में फैशन प्रेमियों को अपनी वर्डरोब के लिए अनेकों विकल्प मिलेंगे।

 स्टाईलिश संग्रह में महिलाओं के लिए ट्रेंडिंग शिफली और क्रोशे ड्रेस, विंटेज ब्लूम को-अर्ड सेट, स्टाईलिश डेनिम ट्रेंड्स और पुरुषों के लिए प्रिंटेड शर्ट की विशाल श्रृंखला, अल-न्यू लूक फिट पैंट, एवं आकर्षक टी शर्ट बेहतरीन डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।

लाईफस्टाईल की सेल में ट्रेंड सेटर 100 में नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के नए ट्रेंड्स की शपिंग करने का बेहतरीन अवसर पाएंगे। इन ब्रांड्स में मेलांज, जिंजर, फोरका, कोड, एंड, बीबा, ग्लोबल देसी, जैक एंड जोन्स, इंडियन टेरेन, पार्क एवेन्यू, पेपे जीन्स, प्यूमा, एडिडास, फसिल, अरमानी एक्सचेंज, मेबेलीन, लरिआल आदि शामिल हैं। इसके अलावा, एसबीआई कार्ड धारकों के लिए एक विशेष अफर दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट