ताजा खबर

दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में खुदे 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, जारी है राहत और बचाव अभियान
10-Mar-2024 11:44 AM
दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में खुदे 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, जारी है राहत और बचाव अभियान

दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाक़े में स्थित दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में खुदे एक बोरवेल में एक बच्चे की गिरने की ख़बर आई है.

रविवार को दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरआफ और दिल्ली पुलिस के जवान इस बच्चे को बचाने में जुट गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एनडीआरएफ की बचाव टीम के इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह ने कहा, "जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके साथ ही एक अन्य बोरवेल खोदकर जल्द ही हम बचाव अभियान शुरू करेंगे. हालांकि इसमें बहुत समय लगेगा."

घटनास्थल से सामने आए वीडियो में जेसीबी को देखा जा सकता है.

दिल्ली सरकार में शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट