ताजा खबर

आईआईटी भिलाई और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एमओयू
24-Nov-2025 6:27 PM
आईआईटी भिलाई और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एमओयू

दुर्ग में तकनीकी क्रांति की शुरुआत- आईटी पार्क से बनेगा युवाओं की नई पहचान- यादव 

छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 24 नवम्बर । दुर्ग जिला अब आईटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक नए युग की शुरुआत करने जा रहा है। जिले के पहले आईटी पार्क की स्थापना हेतु आज आईआईटी भिलाई और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर किए गए। यह आईटी पार्क सिविल लाइंस क्षेत्र में 3 हजार 900 वर्ग मीटर भूमि पर विकसित किया गया है, जिसमें 2,907.26 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र शामिल है। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री  गजेन्द्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार , आईआईटी भिलाई और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एमओयू पर आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश और निगम आयुक्त  सुमीत अग्रवाल ने  हस्ताक्षर किए। इस आईटी पार्क के माध्यम से जिले में आईटी सेक्टर का तेजी से विस्तार होगा, साथ ही युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार, प्रशिक्षण और उद्योग से सीधे जुड़ने के अवसर मिलेंगे। पार्क में 40 बड़े ऑफिस रूम, पाँच विशाल हॉल, मैस तथा सुरक्षित बाउंड्रीवॉल सहित आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसमें एक साथ करीब 200 लोग कार्य कर सकेंगे। प्रदेश और देश की लगभग 35 कंपनियों ने यहाँ स्टार्टअप और अन्य तकनीकी गतिविधियाँ शुरू करने में रुचि दिखाई है।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि 
आने वाले वर्षों में दुर्ग एक ऐसे टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभरेगा जहां स्टार्टअप, उद्योग और नवाचार मिलकर युवाओं के लिए अनगिनत अवसर तैयार करेंगे।

   कलेक्टर  अभिजीत सिंह ने कहा कि यह पहल  दुर्ग-भिलाई को आईटी एवं सर्विस सेक्टर का एक प्रमुख केंद्र बनाएगा। उन्होंने बताया कि पार्क की स्थापना से स्थानीय कंपनियों को कुशल मानव संसाधन मिलेगा। 
  आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने बताया कि यहाँ कंपनियों के संचालन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं और अच्छी ट्रेनिंग मिलने पर स्थानीय युवा किसी भी बड़े प्रोजेक्ट को संभालने में सक्षम होंगे।


अन्य पोस्ट