ताजा खबर

आमानाका रेल ब्रिज के नीचे वेंडिंग जोन में सभी सुविधाएं देने मीनल के निर्देश
24-Nov-2025 6:30 PM
आमानाका रेल ब्रिज के नीचे वेंडिंग जोन में सभी सुविधाएं देने मीनल के निर्देश

 चौपाटी के कारोबारी ने की मुलाकात 

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 24 नवंबर। 
साइंस कालेज के पास से आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे शिफ्ट किए गए चौपाटी वेंडरो ने आज  महापौर श्रीमती मीनल चौबे से  मुलाकात की। वेंडरों ने नये वेंडिंग जोन को शीघ्र सुविधा युक्त बनवाने का अनुरोध किया।
  श्रीमती चौबे ने  रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उपप्रबंधक और  निगम के प्रभारी ‌ईई अंशुल शर्मा,  को वहां प्राथमिकता से सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट और सुरक्षा व्यवस्था की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने  कहा।
भविष्य में आमानाका आरओबी समीप के नये वेंडिंग जोन का व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप सौंदर्याकरण करने आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने कहा। ताकि उसे जन अपेक्षित रूप से भविष्य में आने वाले समय में सुन्दर स्वरूप दिया जा सके। महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी का एग्रीमेंट मेसर्स हरिकिशन होटल एंड रिसोर्ट के साथ हुआ है.अधिकारी सुनिश्चित करेंकि एग्रीमेंट के शर्तों का पालन हो।
चौपाटी संचालक के किरायेदार शहर के हैं।उनकी पूरी चिंता हम करेंगे और यथासंभव मदद करेंगे।


अन्य पोस्ट