ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 नवंबर । निगम के जोन स्वास्थ्य अमले ने में विभिन्न 21 स्थानो पर गंदगी पाये जाने पर व्यक्तियों, संस्थाओं से 12200 रू का जुर्माना वसूला। इस दौरान 6 दुकानदारो जोन 1 के 4 और जोन 7 के 2 दुकानदारो पर दुकान में समझाईश देने के बाद भी कचरा रखने डस्टबीन ना रखे जाने पर 1200 रू का जुर्माना किया गया। इस तरह कुल 13400 रू. का जुर्माना संबधितो को भविष्य के लिए समझाईश देते हुए वसूला गया। जोन 1 ने 10 व्यक्तियों से 1600 रू. जोन 4 ने 1 से 2000 रू, जोन 6 ने 4 व से 7400 रू, जोन 7 ने 4 वसे 400 रू एवं जोन 9 ने 4 व्यक्तियो से 1000 रू का जुर्माना वसूला। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं जोनो की टीमो द्वारा जनहित में जनस्वास्थ्य सुख्क्षा हेतु समझाईश देकर गदगी पाये जाने पर और डस्टबीन नहीं रखे जाने पर जुर्माना की कार्यवाही आगे भी निर्देशानुसार जारी रहेगी।


