ताजा खबर

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत, एक जख्मी
24-Nov-2025 2:49 PM
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत, एक जख्मी

सगाई कार्यक्रम में शामिल होने पर जा रहे थे युवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 24 नवंबर।  नवापारा पुल पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथी को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद पुल पर गाडिय़ों की लंबी कतारे लग गई। घटना राजिम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम भोथली निवासी गैंद सिंह ठाकुर अपने दोस्त ड्रोन ध्रुव के साथ राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम कोमा में एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे नवापारा पार कर राजिम की ओर पुल पर आगे बढ़े, तभी सामने से आए अज्ञात वाहन ने तेजी से बाइक को ठोकर मार दी और फरार हो गया। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक सडक़ पर गिर गए। दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोट लगी।

 

हादसे के तुरंत बाद पुल पर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण गैंद सिंह ठाकुर को बचाया नहीं जा सका। वहीं ड्रोन ध्रुव की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पुल पर ट्रैफिक को सुचारु कराया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुट गई है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट