ताजा खबर

देश को बधाई, सब सकुशल रहें, जय श्रमवीर-बघेल
28-Nov-2023 10:01 PM
देश को बधाई, सब सकुशल रहें, जय श्रमवीर-बघेल

रायपुर, 28 नवंबर। सीएम भूपेश बघेल ने  सुरक्षित निकाले गए मजदूरों को लेकर ट्वीट किया है। बघेल ने कहा कि उस एक-एक गिलहरी, हर एक विशेषज्ञ, उस हर हाथ को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ जिसने हमारे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सर्वस्व दिया है।असंख्य दुआएँ, पर्वत देव की दया ने सुखद दृश्य को तरसती करोड़ों आँखों को आज ख़ुशी से सिंचित किया है।देश को बधाई. सब सकुशल रहें. जय श्रमवीर।


अन्य पोस्ट