ताजा खबर
मोज़ाम्बिक का एक रूबी 286 करोड़ रुपये में बिका
10-Jun-2023 1:18 PM

Sotheby
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका में 55.22 कैरेट के एक रूबी को 34.8 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कीमत पर बेचा गया है.
भारतीय रुपये में यह कीमत करीब 286 करोड़ रुपये है.
यह रत्न पिछले साल मोज़ाम्बिक के काबो डेलगाडो राज्य के मोंटेपियोज़ क्षेत्र में स्थित खदान से मिला था. इस इलाके में चरमपंथी कई सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं.
काबो डेलगाडो एक गरीब क्षेत्र है, लेकिन इसमें विशाल खनिज भंडार हैं.
जानकारों का कहना है कि इस क्षेत्र में नौकरी के अवसरों की कमी भी चरमपंथी उग्रवादियों के बढ़ने का एक कारण है. इस क्षेत्र में संघर्ष 2017 के बाद शुरू हुआ था.
नीलामी घर सोथबी के अधिकारियों का कहना है कि रूबी से हुई आय का एक हिस्सा मोज़ाम्बिक में खनन, इंजीनियरिंग और खेती में तकनीक को विकसित करने में भी खर्च किया जाएगा. (bbc.com/hind)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे