ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 जनवरी। जशपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां करोड़ों की चोरी के पीछे कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि जिला परिवहन अधिकारी की 21 साल की भतीजी ही मास्टरमाइंड निकली। आईफोन खरीदने के लालच से शुरू हुआ यह मामला देखते-देखते करोड़ों की चोरी, महंगी पार्टियों और लग्जऱी कार तक पहुंच गया। पुलिस ने आरटीओ की सगी भतीजी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक यह चोरी नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराडीह रैनीडांड में आरटीओ विजय कुमार निकुंज के पैतृक घर में हुई। छ: दिसंबर 2025 को विजय की पत्नी सुषमा निकुंज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि घर में रखी अटैची से 15 लाख रुपये नगद और करीब 4 किलो सोना व जेवरात गायब हैं, जिनकी कीमत 35 लाख रुपये से अधिक आंकी गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी की शुरुआत अप्रैल 2025 में हुई थी। आरटीओ की भतीजी मिनल निकुंज, जो जशपुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी और किराए के मकान में रहती थी, घर की सफाई के दौरान अपने बड़े पिता के कमरे में रखी नगदी देखकर लालच में आ गई। उसने पहली बार आईफोन खरीदने के लिए 2 लाख रुपये चुरा लिए। इसके बाद दोबारा 3 लाख रुपये निकाले।
लालच बढ़ता गया और मई 2025 में अपने बॉयफें्रड अनिल प्रधान के उकसावे पर मिनल ने पूरा सूटकेस ही उठा लिया, जिसमें 15 लाख रुपये नगद, सोने के बिस्किट और कीमती जेवरात रखे थे।
चोरी के बाद मिनल और उसके साथियों ने पैसों को जमकर उड़ाया। मई में अपना जन्मदिन मनाने के लिए रायपुर में एक विला बुक किया गया, जहाँ दो दिन तक पार्टियां चलीं और करीब 5 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। नगदी खत्म होने पर सोने के बिस्किट ओडिशा के राउरकेला में बेच दिए गए, जिनसे करीब 35 लाख रुपये मिले। इसी रकम से मिनल ने अपने बॉयफें्रड अनिल को 25 लाख रुपये की लग्जऱी हरियर कार गिफ्ट कर दी।
मामले में एक अजीब मोड़ तब आया, जब चोरों का सूटकेस ही चोरी हो गया, जिसमें तीन किलो से ज्यादा सोना था।
मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने मिनल निकुंज और उसके बॉयफें्रड अनिल प्रधान को रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया। इसके बाद उनके अन्य साथियों—अभिषेक इंदवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत—को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर एक हरियर कार, 86 हजार रुपये नगद, सोने के बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड फोन बरामद किए गए। कुल बरामदगी की कीमत करीब 51 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है।
जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा और जटिल चोरी का मामला था। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 51 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


