ताजा खबर

क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन सुरक्षित बनाने के लिए नया टोकन सिस्टम आज से शुरू
01-Oct-2022 4:01 PM
क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन सुरक्षित बनाने के लिए नया टोकन सिस्टम आज से शुरू

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर ।  ऑनलाइन लेनदेन सुरक्षित बनाने के इरादे से क्रेडिट और डेबिट कार्डों की जानकारियां सुरक्षित रखने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने टोकन (यूनिक नंबर) वाला नया सिस्टम शुरू किया है.

समाचार एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार, शनिवार यानी 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस नए सिस्टम से बड़े कारोबारी तो निपट सकते हैं, लेकिन छोटे कारोबारियों के लिए इसकी जटिलताओं से जूझने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे में छोटे कारोबारियों को आरबीआई से उम्मीद थी कि वह इस नई व्यवस्था के लिए तैयार करने के लिए कुछ और वक़्त दे सकता है.

हालांकि राॅयटर्स ने जानकारों से बातचीत के आधार पर बताया है कि आरबीआई की ओर से और मोहलत देने के अभी तक कोई संकेत नहीं है.

क्या है नई व्यवस्था?

नई व्यवस्था के अनुसार, क्रेडिट और डेबिट कार्डों की जानकारियां गोपनीय रखने के लिए एल्गोरिद्म के जरिए जारी टोकन (यूनिक नंबर) का सहारा लिया जाएगा. ऐसा होने पर कार्ड की सूचनाएं किसी अन्य पक्ष के पास नहीं जा पाएगी.

आरबीआई ने वैसे 2019 में पहली बार इस प्रणाली को शुरू किया था, लेकिन कई तरह की परेशानियों को देखते हुए कई बार डेडलाइन बढ़ानी पड़ी.

उसके बाद, आरबीआई ने देश की सभी कंपनियों को क्रेडिट और डेबिट कार्डों की जानकारियों को सहेजने का आदेश दिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट