कारोबार
भारतीय जैन संगठना और गंगवाल परिवार द्वारा प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
21-Nov-2021 3:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 नवंबर। स्व. कन्हैयालाल गंगवाल परिवार एवं भारतीय जैन संगठना चौबे-समता कॉलोनी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाला के 24 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। शाला की प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चों एवं उनके पालकों के साथ जैन संगठना एवं गंगवाल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
गंगवाल परिवार द्वारा शाला के प्रतिभावान बच्चों को हर वर्ष इसी तरह सम्मानित करने की घोषणा की गई है। जैन संगठना की ओर से वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद चोपड़ा ने अपने विचार रखे। शाला की प्राचार्या डॉ. भावना तिवारी ने अपने आशीर्वाद में बच्चों को प्रेरणा लेकर मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की हिदायत दी। विजय गंगवाल के आभार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे