कारोबार

एनएमडीसी ने दो प्रतिष्ठित पर्यावरण अवार्ड जीते
11-Oct-2021 6:08 PM
एनएमडीसी ने दो प्रतिष्ठित पर्यावरण अवार्ड जीते

हैदराबाद, 9 अक्टूबर। भारत के सबसे बड़े लौह उत्पादक एवं इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के एक नवरत्न उद्यम एनएमडीसी ने पर्यावरण सुस्थिरता वर्ग में गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया। साथ ही, इसकी कुमारस्वामी लौह अयस्क खान ने पर्यावरण प्रबंधन वर्ग में प्लेटिनम अवार्ड प्राप्त किया। समारोह का आयोजन सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन (एक काम देश के नाम की एक इकाई) द्वारा आयोजित किया गया तथा 10वें सम्मेलन में पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि राज्यपाल, उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह थे।

एनएमडीसी का अवार्ड के लिए चयन अपनी उत्पादन परियोजनाओं में सुस्थिर विकास के लक्ष्यों एवं सुस्थिर पर्यावरण प्रबंधन पहलों के कार्यान्वयन में किए गए योगदान के आधार पर किया गया। एनएमडीसी की ओर से पुरस्कार जयपाल रेड्डी, मुख्‍य महाप्रबंधक (संसाधन योजना) तथा संजीव साही, मुख्‍य महाप्रबंधक, दोणिमलै कॉम्‍प्‍लेक्‍स ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि वन, विद्युत, श्रम, पर्यावरण मंत्री, उत्तराखंड डॉ. हरक सिंह रावत से प्राप्त किया। श्री रेड्डी द्वारा कोविड-19 के दौरान पर्यावरण प्रबंधन विषय पर पेपर प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी प्रतिनिधियों तथा आयोजकों ने सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news