अंतरराष्ट्रीय

गुटेरेस को कटुता के बावजूद भारत, पाकिस्तान के बीच वार्ता की उम्मीद
28-Sep-2021 10:29 AM
गुटेरेस को कटुता के बावजूद भारत, पाकिस्तान के बीच वार्ता की उम्मीद

-अरुल लुइस 

संयुक्त राष्ट्र, 28 सितंबर| पिछले सप्ताह उच्चस्तरीय महासभा सत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार आदान-प्रदान के बावजूद, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को उम्मीद है कि उनके बीच बातचीत संभव है।

दैनिक ब्रीफिंग में तीखे बयानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमने टिप्पणियों को सुना, और मुझे लगता है कि टिप्पणियों के स्वर और सामग्री के बावजूद, हम हमेशा आशान्वित रहते हैं कि बातचीत हो सकती है, शायद ऐसी जगह पर जो सुर्खियों में नहीं है।"

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को भारत पर जोरदार हमला करते हुए भाजपा और खासकर आरएसएस पर निशाना साधा।

उनके जवाब में, भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन में पहली सचिव स्नेहा दुबे ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा था, "एक आगजनी करने वाला है, जो खुद को अग्निशामक के रूप में पेश कर सच को छिपाता है।"

उन्होंने कहा था, "यह एक ऐसा देश है, जिसे राज्य की नीति के तहत आतंकवादियों को खुले तौर पर समर्थन, प्रशिक्षण, वित्तपोषण और हथियारों से लैस करने वाले देश के रूप में मान्यता दी गई है। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या की मेजबानी करने का अपमानजनक रिकॉर्ड रखता है।"

उन्होंने बंग मुक्ति संग्राम के दौरान और उससे पहले बांग्लादेश में पाकिस्तान द्वारा किए गए कम से कम 300,000 लोगों के संहार को भी याद किया।

बातचीत के लिए परिदृश्य बताते हुए, स्नेहा दुबे ने कहा था, "हम पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं। हालांकि, यह पाकिस्तान के लिए एक अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में ईमानदारी से काम करना है, जिसमें विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करना शामिल है। अपने नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र को किसी भी तरह से भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दें।"

अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीधे तौर पर बात नहीं की, लेकिन आतंकवाद के खतरों के बारे में बात की, जो स्पष्ट रूप से इस्लामाबाद के आतंकवाद का संरक्षण होने की ओर इशारा था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news