सरगुजा

अम्बिकापुर, 28 अप्रैल। संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में 25 अप्रैल 2021 को जिला मुख्यालय, विकासखंड स्तर तथा ग्राम स्तर पर विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। वैश्विक महामारी कोविड .19 से बचाव के गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल मीडिया, बैनर प्रदर्शन तथा वॉल राइटिंग के माध्यम से जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि बीते 15 जनवरी 2021 से जनवरी के मध्य मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया गया। जिले में लगातार तीन-चार वर्षों में मलेरिया के मरीजों में कमी आई एवं जिले में मलेरिया के मरीजों की मृत्यु नहीं हुई है। जिले के 79 गांव के 84 हजार 771 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की गई जिसमें केवल 6 व्यक्ति ही मलेरिया से प्रभावित मिले जिनका पूर्ण उपचार किया गया।