सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,28 मार्च।कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शनिवार को लखनपुर जनपद अन्तर्गत कुंवरपुर और सिंगीटाना तथा उदयपुर जनपद के बुले गोठान का निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। इसके साथ ही कुंवरपुर डेम का भी अवलोकन किया। उन्होनें सभी गोठानों में बरसात से पहले विभिन्न मल्टीएक्टीविटी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिंगीटाना गोठान के चारागाह में नेपियर घास तथा गोठान के अन्य हिस्से में पेरिनियल तरिके से अरहर लगाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कुंवरपुर गोठान में गोबर की खरीदी में तेजी लाकर वर्मी खाद निर्माण तथा अधिक से अधिक किसानों को विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के सभी 14 मॉडल गोठानों का मिट्टी परीक्षण कराकर मिट्टी के लिए उपयुक्त फसलों की खेती कराने के निर्देश दिए। ग्राम बुले के गोठान का निरीक्षण के दौरान स्थानीय संसाधनों का प्रयोग कर बनाए गए पारंपरिक शेड की सराहना करते हुए कहा कि इसीप्रकार की पारंपरिक शेड सभी गोठानों में बनाएँ। उन्होंने कुंवरपुर डेम का अवलोकन कर वहां झींगा पालन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश एनआरएलएम के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने उदयपुर जनपद के ग्राम सायर में कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे फसल प्रदर्शन का भी अवलोकन किया और किसानों को वर्मी खाद की प्रयोग की सलाह दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, उपसंचालक कृषि एमआर भगत, सहायक संचालक श्री ध्रुव, जनपद सीईओ लखनपुर अजय सिंह, उदयपुर के जनपद सीईओ पारस पैंकरा, डीपीएम नीरज नामदेव, वैज्ञानिक डॉ प्रशान्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थेे।