सरगुजा

शहर में दिनों दिन चोरी की बढ़ती वारदात पर आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन
04-Feb-2021 7:56 PM
शहर में दिनों दिन चोरी की बढ़ती वारदात पर आजाद  सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 फरवरी। आजाद सेवा संघ के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने सरगुजा के जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा कर बताया कि अम्बिकापुर शहर में कुछ समय से चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है।जिससे शहर के लोग बहुत ही भयभीत है।शहर से दिनदहाड़े कैमरा के सामने से बाइक चोरी और घर से चोरी हो रहे है। चोरों को किसी बात का डर नहीं है।

रचित मिश्रा ने कहा की चोरी के मामले को कम करने के लिए और ज्यादा पेट्रोलिंग और पुलिस प्रशासन के द्वारा और भी सख्त से सख्त कार्रवाई करें,जिससे शहर के लोगों में भय का वातावरण खत्म हो।इन बदमाश चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।इस दौरान सेवा संघ अम्बिकापुर के नगर अध्यक्ष रणवीर सिंह,प्रतीक गुप्ता,राहुल और मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट