सरगुजा

मंदिर के पास शव मिला, पहचान नहीं
03-Feb-2021 8:05 PM
 मंदिर के पास शव मिला, पहचान नहीं

राजपुर, 3 फरवरी। पुलिस थाना राजपुर अंतर्गत ग्राम ओकरा गेउर नदी में कोठी पत्थर शिव मंदिर के पास अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत है।

मौके पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट एस के सिंह शव की जाँच राजपुर पुलिसकर्मियों के साथ करने में लगे हुए हंै। शव को देखने व नदी के बहाव को देखने से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। जाँच के दौरान जनपद सदस्य आनंद मसीह, सरपँच किरण तिर्की, सचिव अजय कुमार के साथ गाँव के ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट