सरगुजा

छत्तीसगढ़ संवाददाता
उदयपुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उदयपुर थाना प्रभारी एवं दो सहायक उप निरीक्षक को प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने वर्ष 2019-20 के लंबित गंभीर मामलों का निकाल एवं आबकारी एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अधिक प्रकरणों में कार्रवाई करने के फलस्वरूप थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा तथा थाना उदयपुर के 75 लंबित मर्ग एवं वर्ष 2019-20 के लंबित अपराधों का चालान पेश कर निराकरण करने के फलस्वरूप सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा एवं राजेन्द्र प्रताप सिंह तथा चौकी केदमा में पदस्थ आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा को अवैध मादक पदार्थां एवं नशीली दवाईयों इंजेक्शन की बिक्री संबंधी अपराधों की पतासाजी में सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। थाना उदयपुर के पुलिस अधिकारी और चौकी केदमा के आरक्षक को पुरस्कार मिलने से पुलिस परिवार में हर्ष का माहौल है ।