सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 जनवरी। अंबिकापुर शहर के बिलासपुर चौक के समीप शनिवार रात तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 24 जनवरी की रात करीब 9 बजे गांधीनगर के मुक्तिपारा निवासी दीपक मानिकपुरी (38) अपने साथी रवि के साथ बाइक से मणिपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बिलासपुर चौक पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों युवक सडक़ पर जा गिरे। इसी दौरान दीपक मानिकपुरी हाईवा की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में दूसरा युवक रवि घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद हाईवा चालक बिना रुके वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मणिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के पहुंचते ही घटनास्थल पर शोक का माहौल बन गया। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे फरार हाईवा चालक की पहचान की जा सके।
गौरतलब है कि शहर के प्रमुख चौकों और प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था सख्त करने और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है।


