सरगुजा

सडक़ सुरक्षा माह में सरगुजा पुलिस का जागरूकता अभियान
25-Jan-2026 9:50 PM
सडक़ सुरक्षा माह में सरगुजा पुलिस का जागरूकता अभियान

110 वाहन चालक ‘सारथी सम्मान’ से सम्मानित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 जनवरी। 37वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह-2026 के तहत सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में यातायात शाखा द्वारा अंबिकापुर के घड़ी चौक में सारथी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 महतारी एक्सप्रेस एवं डायल-112 के 8 वाहन चालकों सहित कुल 110 चालकों एवं उनके प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल एवं यातायात शाखा प्रभारी विजय कैवत्र्य ने चयनित चालकों को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सडक़ सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक, स्किट एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ढिल्लों ने कहा कि सम्मानित चालक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग करें। सडक़ सुरक्षा माह के दौरान जिले भर में जागरूकता अभियान, सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन लगातार जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट