सरगुजा

हत्या का प्रयास, नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
25-Jan-2026 9:48 PM
हत्या का प्रयास, नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 जनवरी। पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रोशन जायसवाल निवासी रिंग रोड बौरीपारा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 जनवरी को उनके भाई ऋतिक जायसवाल पर चांदनी चौक गणपति पेट्रोल पंप के सामने चाकू से हमला किया गया। बताया गया कि ऋतिक जायसवाल अपने साथी आनंद गुप्ता के साथ कपड़ा लेने चांदनी चौक गया था और लौटते समय चाय पी रहा था, तभी सत्यम सोनकर, आयुष सोनकर एवं उनके एक अन्य साथी ने पुरानी रंजिश के चलते एक राय होकर हमला कर दिया। हमले में ऋतिक जायसवाल के पेट में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 50/26 धारा 109, 3(5) बीएनएस एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने पूछताछ के बाद एक विधि से संघर्षरत बालक, सत्यम सोनकर (18 वर्ष) निवासी गुरुद्वारा वार्ड मायापुर तथा आयुष सोनकर (19 वर्ष) निवासी घुटरापारा मायापुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी सत्यम सोनकर ने पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने की नीयत से अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। प्रकरण में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, वहीं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।


अन्य पोस्ट