सरगुजा

सब्जी विक्रेता से मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड़ कर नगदी लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
23-Jan-2026 9:13 PM
सब्जी विक्रेता से मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड़ कर नगदी लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। सब्जी खरीद-फरोख्त को लेकर हुए विवाद में सब्जी विक्रेता से मारपीट, दुकान में तोडफ़ोड़ एवं नगद रकम लूटने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है, जबकि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उपेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी गोधनपुर, थाना गांधीनगर ने 20 जनवरी को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 19 जनवरी को एक महिला ने दो क्विंटल सूरन सब्जी बेचने के लिए उसकी दुकान पर लाई थी। इसी दौरान पड़ोस की दुकान मां शेरावाली सब्जी भंडार के संचालक राजेंद्र गुप्ता ने प्रार्थी के ग्राहक को जबरन अपनी दुकान पर बुलाकर कम कीमत में सब्जी खरीदकर अधिक दाम पर बेच दी।

जब प्रार्थी ने इस बात को लेकर राजेंद्र गुप्ता से पूछताछ की तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि राजेंद्र गुप्ता एवं उसके पुत्र प्रियांशु गुप्ता ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए प्रार्थी के चाचा जवाहर प्रसाद गुप्ता के साथ भी हाथ-मुक्का और डंडे से मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की अनुपस्थिति में दुकान में घुसकर उसके भाई आकाश गुप्ता से मारपीट की, दुकान के शीशे, सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तराजू को तोड़ दिया तथा काउंटर में रखे लगभग 30 से 40 हजार रुपये नगद और सीसीटीवी का डीवीआर लूटकर फरार हो गए।

मामले में थाना अम्बिकापुर में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , प्रिंस गुप्ता  एवं प्रियांशु गुप्ता सभी निवासी गोधनपुर, अम्बिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया। साक्ष्य नष्ट करने के प्रयास पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अतिरिक्त धारा जोड़ी गई।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की बात कही गई है।


अन्य पोस्ट