सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) के तहत नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में ऋण वितरण एवं रूपे क्रेडिट कार्ड शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तिरुवनंतपुरम (केरल) से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विशेष कार्यक्रम के साथ जुड़ा रहा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अम्बिकापुर नगर निगम द्वारा पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा सांकेतिक रूप से चार हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया। इसमें कंचन गुप्ता को 15 हजार रुपये प्रथम किस्त, प्रकाश राव तिरोले को 25 हजार रुपये द्वितीय किस्त, नेहा सिंह को 25 हजार रुपये द्वितीय किस्त तथा मो. एहमद रजा को 50 हजार रुपये तृतीय किस्त के रूप में ऋण प्रदान किया गया। साथ ही वेंडर्स के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में पार्षदों को योजना के अंतर्गत ऋण एवं रूपे कार्ड का अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जानकारी दी गई।
यह आयोजन नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप के निर्देशानुसार महापौर मंजूषा भगत की अध्यक्षता एवं सभापति हरविन्दर सिंह टिन्नी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण शशि जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, श्वेता गुप्ता, जितेन्द्र सोनी सहित जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक दिपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सिटी मिशन प्रबंधक जयन्ती सिंह, सौरभ राय, सामुदायिक संगठक ऋषि कुमार राजवाड़े,नीलम कश्यप,सीआरपी रेशमा एजाज एवं सेहरा बेगम सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।


