सरगुजा
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में गूंजेगी अंबिकापुर की थाप
21-Jan-2026 9:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कर्तव्य पथ पर पीएम के सामने कत्थक की प्रस्तुति देगी शहर की बेटी तनीषा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
अंबिकापुर, 21 जनवरी। अंबिकापुर की गौरव अब अपनी चमक देश की राजधानी में बिखेरेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य समारोह में अंबिकापुर शहर की बेटी तनीषा अग्रवाल का चयन हुआ है वह अपने समूह के साथ कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य अतिथियों की मौजूदगी में यह प्रदर्शन होगा, जो छत्तीसगढ़ व सरगुजा के लिए गौरव का पल होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह प्रस्तुति प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात होगी। तनीषा व परिवार वालो में काफ़ी हर्ष है कि उन्हें आयोजन हेतु चयनित किया गया जो की लाखों लोगो के सामने अपने प्रस्तुति देंगी जो की गर्व का क्षण होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


