सरगुजा

अंबिकापुर में 1 फरवरी से वुमेंस अंडर-15 व अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल
21-Jan-2026 9:04 PM
अंबिकापुर में 1 फरवरी से वुमेंस अंडर-15 व अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित गांधी स्टेडियम में वुमेंस अंडर-15 एवं अंडर-19 वर्ग का चयन ट्रायल आगामी 1 फरवरी को सुबह 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल जशपुर, सरगुजा और कोरिया जिलों की प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए राज्य स्तर पर चयन का अहम अवसर होगा।

संघ के अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना और राज्य टीम के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना है। ट्रायल में भाग लेने वाली सभी खिलाडिय़ों को सफेद ड्रेस में निर्धारित समय पर स्टेडियम में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विलंब से पहुंचने वाली खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा।

आयु सीमा को लेकर संघ ने स्पष्ट किया है कि अंडर-15 वर्ग के लिए 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014 के बीच जन्मी खिलाड़ी पात्र होंगी, जबकि अंडर-19 वर्ग में 1 सितंबर 2007 के बाद जन्मी खिलाड़ी ही ट्रायल दे सकेंगी।

ट्रायल के दौरान दस्तावेजों की सख्त जांच की जाएगी। खिलाडिय़ों को पिछले छह वर्षों की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य है। संघ ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की कमी या त्रुटि पाए जाने पर खिलाड़ी को ट्रायल से वंचित किया जा सकता है। यह प्रक्रिया आयु धोखाधड़ी रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपनाई जा रही है।

सीएससीएस के इस प्रयास से सरगुजा संभाग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगी। जशपुर, सरगुजा और कोरिया के कोचों एवं अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे महिला क्रिकेट के लिए सकारात्मक कदम बताया है। पूर्व वर्षों में इसी तरह के ट्रायल से चयनित कई खिलाड़ी राज्य टीम में स्थान बना चुकी हैं और आगे बीसीसीआई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट्स में भाग ले चुकी हैं।

अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव विनीत जायसवाल से मोबाइल नंबर 9926602574 पर संपर्क किया जा सकता है। संघ ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करें और समय पर ट्रायल के लिए तैयार रखें।


अन्य पोस्ट