सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 जनवरी। साइबर ठगी के मामलों में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खिलाफ थाना गांधीनगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपी के खाते में साइबर ठगी से संबंधित 2 लाख 06 हजार 786 रुपये की राशि प्राप्त होना पाया गया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से प्राप्त सूची के आधार पर म्यूल अकाउंट धारकों और फर्जी मोबाइल नंबर जारी करने वाले पीओएस के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पुलिस मुख्यालय रायपुर से मिले थे। दस्तावेजों के अवलोकन में संबंधित बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर अमरेन्द्र सिंह वार्ड क्रमांक 27 गुरुनानक वार्ड महाराजा गली अंबिकापुर का पाया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने षड्यंत्रपूर्वक अपने बैंक खाते और सिम का उपयोग कर चोरी एवं धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को अपने खाते में डलवाया और बाद में अन्य खातों में ट्रांसफर कराया।
इस पर थाना गांधीनगर में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


