सरगुजा

मांगों पर सहायक शिक्षकों का एकदिनी धरना, आंदोलन की चेतावनी
17-Jan-2026 8:21 PM
 मांगों पर सहायक शिक्षकों का एकदिनी धरना, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 जनवरी। वेतन विसंगतियों और अन्य लंबित मांगों को लेकर सहायक शिक्षकों ने बुधवार को चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह धरना शहर के घड़ी चौक स्थित स्टेट बैंक के सामने आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक शामिल हुए।

धरने पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि लंबे समय से वेतन विसंगति की समस्या बनी हुई है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में सभी सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करना तथा वेतन संबंधी सभी विसंगतियों को तत्काल दूर करना शामिल है।

इसके साथ ही शिक्षकों ने प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए एल.बी. संवर्ग के सभी शिक्षकों को समस्त शासकीय लाभ देने की मांग रखी। सहायक शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार से आवश्यक पहल करने की मांग भी की। वहीं, ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को लेकर शिक्षकों ने कहा कि जीएसके की अनिवार्यता को स्वयं के मोबाइल से समाप्त किया जाए, ताकि शिक्षकों पर अतिरिक्त आर्थिक और तकनीकी बोझ न पड़े।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी बजट सत्र के दौरान बड़ा आंदोलन करने के लिए वे बाध्य होंगे।


अन्य पोस्ट