सरगुजा
कार्यकर्ताओं को मिला संदेश-सही मतदाता का नाम बचे, फर्जी नाम हटें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी सरगुजा द्वारा आज अंबिकापुर विधानसभा स्तरीय एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) 2025 कार्यशाला का आयोजन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई।
भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में कार्यशाला के मुख्य अतिथि वक्ता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, अतिथि वक्ता के रूप में सरगुजा संभाग संगठन प्रभारी अवधेश चंदेल एवं प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी उपस्थित रहे।
मंत्री राजेश अग्रवाल ने एसआईआर 2025 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एसआईआर के दूसरे चरण में पूरी निष्ठा और ताकत से कार्य करें, ताकि किसी भी सही मतदाता का नाम न कटे और जो लोग गलत तरीके से मतदाता सूची में शामिल हो गए हैं, उनकी पहचान कर सूची को शुद्ध किया जा सके।
सरगुजा संभाग संगठन प्रभारी अवधेश चंदेल ने कहा कि एसआईआर को अत्यंत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ योजनाबद्ध तरीके से इस कार्य में जुटें। उन्होंने कहा कि एसआईआर फेस-2 में सतर्कता और निरंतरता आवश्यक है, क्योंकि यह प्रक्रिया आने वाले सभी चुनावों के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने संसद में एसआईआर पर हुए भाषण का उल्लेख करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को वर्तमान समय का लौह पुरुष बताया।
प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने बूथवार बीएलए-2, जन ्रतिनिधियों, पार्षदों, मंडल एवं जिला पदाधिकारियों से एसआईआर के अगले चरण को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मतदाता सूची एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो आगामी बीस वर्षों तक सभी चुनावों का आधार बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि फर्जी मतदाताओं के नाम जुडऩे से रोकना और वास्तविक मतदाताओं के नाम सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एक-एक वोट का महत्व है और इसी नई मतदाता सूची पर भविष्य के सभी चुनाव निर्भर करेंगे। उन्होंने एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर युद्ध स्तर पर जुटने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को स्मरण करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का बलिदान सनातन संस्कृति की रक्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला विधानसभा स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बस्तर संभाग संगठन सह प्रभारी हरपाल सिंह भामरा ने भी वीर बाल दिवस पर अपने विचार रखते हुए गुरु गोविंद सिंह एवं उनके पुत्रों की शहादत को याद किया तथा वीर बाल दिवस की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला को पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अम्बिकेश केशरी, बीएलए निलेश सिंह एवं ‘मन की बात’ के संयोजक जनमेजय मिश्रा ने भी संबोधित किया। मंच संचालन संयुक्त रूप से जिला महामंत्री विनोद हर्ष एवं अरुणा सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यशाला में अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।


