सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 दिसंबर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य तथा मोटर स्किल्स के विकास के उद्देश्य से ‘एल्फ ओलंपिक्स’ का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, हर्डल रेस, बैलेंस रेस तथा मेंढक दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस आयोजन में सीआईआरटी तथा अजब नगर सहित अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवरेंट पास्टर प्रनय टोपो ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं खेल भावना की सराहना की।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और टीमवर्क की अद्भुत झलक दिखाई दी। प्रतियोगिताओं में सभी ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर इस आयोजन को यादगार बना दिया। एल्फ ओलंपिक्स के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की भावना को भी सुदृढ़ किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, स्टाफ एवं सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


