सरगुजा
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 दिसंबर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं से जुड़े मुद्दों को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा द्वारा घड़ी चौक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मो. यूनुस का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन से घड़ी चौक तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय में भारत सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा वहां की सरकार की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में बांग्लादेश की सरकार अपेक्षित भूमिका निभाने में असफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को इस विषय में सख्त रुख अपनाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में पीसीसी उपाध्यक्ष जे.पी. श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा सहित जिला और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिला अत्याचार को लेकर कैंडल मार्च
महिला अत्याचार से जुड़े मामलों को लेकर महिला कांग्रेस सरगुजा द्वारा घड़ी चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
महिला कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा कि उन्नाव रेप केस में न्यायालय के फैसले और अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े घटनाक्रमों के बाद निष्पक्ष जांच और अदालत में तथ्यों को सही ढंग से प्रस्तुत किए जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामलों में राजनीतिक संरक्षण की शिकायतें सामने आ रही हैं। कैंडल मार्च के दौरान महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं और मोमबत्तियां जलाकर अपनी मांगें रखीं।


