सरगुजा

भाजपा सरकार की विफलता छिपाने के लिए कराया गया बंद-बालकृष्ण पाठक
25-Dec-2025 10:53 PM
भाजपा सरकार की विफलता छिपाने के लिए कराया गया बंद-बालकृष्ण पाठक

अंबिकापुर, 25 दिसंबर। कांकेर की घटना को लेकर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि कांकेर की घटना प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है और इसी विफलता को छिपाने के लिए भाजपा द्वारा चेहरा बदलकर अराजकता पूर्ण बंद कराया गया।

उन्होंने कहा कि शहर में शांतिपूर्वक व्यापार कर रहे कई व्यापारियों ने बताया है कि बंद समर्थकों द्वारा दुकाने बंद कराने के दौरान अभद्रता की गई, जो अत्यंत खेदजनक है।

पाठक ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी लोभ, दबाव या धोखे से होने वाले किसी भी प्रकार के धर्मांतरण के सदैव खिलाफ रही है। लेकिन वर्तमान सरकार ऐसे धर्मांतरण पर रोक लगाने के बजाय अपने चेहरे बदलकर समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रही है, जो स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और सरकार को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने चाहिए।


अन्य पोस्ट