सरगुजा
विश्रामपुर, 26 दिसंबर। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की कॉलोनियों में पिछले काफी समय से हो रही अघोषित और भारी विद्युत कटौती को लेकर कर्मचारियों और उनके परिजनों में भारी आक्रोश है। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु एसकेएमएस (एटक) यूनियन ने महाप्रबंधक, बिश्रामपुर क्षेत्र को एक औपचारिक पत्र सौंपकर तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है।
यूनियन के क्षेत्रीय सचिव ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विद्युत कटौती के कारण कॉलोनी में रहने वाले कामगारों और उनके बच्चों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण ठंड के मौसम में ओवरलोडिंग का बहाना बनाकर घंटों बिजली काटी जा रही है, जिससे ड्यूटी जाने वाले श्रमिकों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और छात्रों की पढ़ाई का भारी नुकसान हो रहा है।
यूनियन की मुख्य मांगें है कि अस्थाई समाधान पर्याप्त नहीं प्रबंधन द्वारा ओवरलोडिंग से बचने के लिए की जाने वाली बिजली कटौती केवल एक च्त्वरित राहतज् है, न कि समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। संघ ने मांग की है कि कॉलोनियों में तत्काल पर्याप्त क्षमता के नए ट्रांसफार्मर और आधुनिक स्विच लगाए जाएं। यूनियन ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्षों में भी प्रबंधन को इस समस्या के प्रति आगाह किया गया था, लेकिन समय रहते उचित कदम न उठाए जाने के कारण आज स्थिति गंभीर हो गई है।
यूनियन ने समझाईस देते हुए चेताया है कि यदि प्रबंधन ने शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया और आवश्यक उपकरणों (ट्रांसफार्मर व स्विच) का उन्नयन नहीं किया, तो आने वाले समय में यह समस्या और भी गंभीर होगी। जिससे कर्मचारी और उनके परिवार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आशा है कि प्रबंधन इस विषय की गंभीरता को समझते हुए जल्द ही सकारात्मक पहल करेगा।


