सरगुजा
10वीं के छात्र सहित चार सहयोगी पर मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 28 सितंबर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढऩे वाले छात्रों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। घटना 26 सितंबर की है। आरोप है कि स्कूल से घर जा रहे एक विशेष समुदाय के 12वीं कक्षा के छात्रों का रास्ता रोककर उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर पिटाई कर दी।
सूत्रों के मुताबिक, 10वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने समुदाय के अन्य साथियों को साथ लेकर 12वीं के छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान कथित तौर पर ‘स्कूल में हीरो बनने’ की बात कहकर मारपीट की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पीडि़त छात्रों के अभिभावक भडक़ उठे। अभिभावक बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। उनका कहना था कि यदि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
लोगों के विरोध और दबाव को देखते हुए पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया। पुलिस ने 10वीं के छात्र सहित चार सहयोगी के आरोपी बनया और उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्रकरण में धारा 296, 251(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है।
मामले में प्रार्थी इंद्रजीत राजवाड़े 40 वर्ष, निवासी राजपुरी, थाना लखनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस घटना के बाद लखनपुर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोगों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता दिखाई दे रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।


