सरगुजा

भगत सिंह वार्ड में बनेगा भव्य भगत सिंह चौक जयंती पर पुष्पांजलि
28-Sep-2025 10:12 PM
भगत सिंह वार्ड में बनेगा भव्य भगत सिंह चौक जयंती पर पुष्पांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,28 सितंबर। शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती पर भाजपा युवा पार्षद दीपक यादव ने शहीद भगत सिंह वार्डवासियों के साथ वीर शहीद क्रांतिकारियों को याद कर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया ।

इस अवसर पर शहीद भगत सिंह वार्ड नं. 28 भाजपा के युवा पार्षद दीपक यादव ने कहा कि भारतवर्ष के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवा क्रांतिकारी के रूप में वीरगति को प्राप्त करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत भगत सिंह जी के नाम पर कोई चौक अम्बिकापुर शहर में नहीं है,चूंकि मेरे वार्ड का नाम शहीद भगत सिंह वार्ड के नाम से है तो उनकी प्रतिमा के साथ भव्य चौक की स्थापना भी भगत सिंह वार्ड में ही हो। मैं पूरा भरोसा दिलाता हूं कि शहीद भगत सिंह चौक की स्थापना होगी जिसके लिए मैं पुरजोर कोशिश करूंगा ।


अन्य पोस्ट