सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 सितंबर। अंबिकापुर नगर में नवरात्रि पर्व पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में आ रहे यू-ट्यूबर एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा का हिंदू युवा एकता मंच संगठन ने जोरदार विरोध किया है।
हिंदू संगठन का कहना है कि उक्त दोनों ही कलाकार अश्लीलता फैलाने व विवादों के लिए मशहूर है, हम इनका कार्यक्रम अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। संगठन ने इसे लेकर होटल पर्पल ऑर्किड और सरगांव रिसॉर्ट पहुंचकर एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा का पोस्टर जला विरोध जताया।
हिंदू संगठनों ने सरगुजा कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंप कार्यक्रम नहीं कराने की मांग कर रहे हंै। संगठन का कहना है कि हिंदू धर्म में गरबा का धार्मिक महत्व है और ऐसे अश्लीलता फैलाने वालों का अंबिकापुर में कार्यक्रम नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि एल्विश यादव का कार्यक्रम 27 सितंबर को होटल पर्पल आर्किड में आयोजित किया गया है, जबकि अंजली अरोड़ा का कार्यक्रम 28 सितंबर को सरगवां पैलेस में आयोजित है। हिंदू संगठनों ने एल्विश और अंजली का विरोध किया है और पोस्टर जलाया।
एल्विश यादव शनिवार की शाम जैसे ही होटल पर्पल ऑर्किड पहुंचे, हिंदू संगठन के लोगों ने जोरदार विरोध करते हुए उनके वाहन पर टूट पड़े, जिसके बाद काफिला आगे निकल गया। मौके पर भरी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे,जो स्थिति संभालने में लगे हुए थे।


