सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 सितंबर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल संजय नगर अंबिकापुर में शिक्षकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने हेतु पोश सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यालय का मानना है कि शिक्षक ही हमारे भविष्य के निर्माण की आधारशिला हैं। वे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, विचारों और समाज के प्रति दृष्टिकोण को गढऩे वाले सशक्त हाथ हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश कुमार सर, विभागाध्यक्ष (कानून विभाग), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर,निर्देशक प्रतीक दीक्षित सर उपस्थित रहे। बृजेश सर ने अपने वक्तव्य में कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति यौन उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध और निवारण) अधिनियम 2013 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही शिक्षकों को यह भी बताया कि वे अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किस प्रकार करें।
विद्यालय प्राचार्या ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों में न केवल कानूनी और सामाजिक जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि वे और अधिक आत्मविश्वास के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।


