सरगुजा

शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने पर विशेष जोर
27-Sep-2025 7:51 PM
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने पर विशेष जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 27 सितंबर। शुक्रवार को संकुल केंद्र भटगांव 01 व 02 की बैठक में बीआरसीसी सुरेंद्र दुबे ने शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने पर विशेष जोर देने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक का ध्यान विद्यार्थियों की पढ़ाई पर केंद्रित रहना चाहिए ताकि बच्चों का शैक्षणिक स्तर निरंतर ऊंचा हो।

बीआरसीसी दुबे ने कहा कि संकुल समन्वयकों के विद्यालय आदर्श विद्यालय (रोल मॉडल) के रूप में विकसित किए जाएं। विभागीय कार्य हेतु पत्र व आवेदन संकुल समन्वयक के माध्यम से ही कार्यालय में प्रेषित किए जाएं तथा किसी विशेष परिस्थिति में ही कार्यालय प्रमुख से फोन के जरिए संपर्क किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से विद्यालयीन समय में कार्यालय आने-जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, इसलिए शिक्षकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इसके अलावा विकासखंड के सभी सीएससी को अपने-अपने विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में संकुल प्रभारी पीआर तोमर, सीएससी गायत्री मिश्रा, ताराचंद गुप्ता, जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट