सरगुजा

डांडगांव जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों ने रखीं समस्या, शिकायत और मांग
27-Sep-2025 4:16 PM
 डांडगांव जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों ने रखीं समस्या, शिकायत और मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 सितंबर। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम डांडगांव स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर डांडगांव सहित आसपास के 13 पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी मांग, समस्या और शिकायत संबंधी आवेदनों को  वहां उपस्थित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। शिविर में 180 आवेदन प्राप्त हुए एवं इनमें से 154 से आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 26 आवेदन को आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

 जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एव धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, रायमुनिया करियाम,जनपद अध्यक्ष उदयपुर ओमप्रकाश सिंह, ग्राम पंचायत डांडगांव के सरपंच  देवलोचन सिंह, कलेक्टर विलास भोस्कार, सीईओ जिला पंचायत  विनय कुमार अग्रवाल एसडीएम बनसिंह नेताम सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक दी गई। वहीं पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित किए गई। टीबी, मलेरिया, टायफाईड इत्यादि से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा गर्भवती माताओं को नियमित जांच, कुपोषण से बचाव के लिए पूरक पोषण आहार के संबंध में बताया गया। साथ ही शुगर, बीपी इत्यादि की नियमित जांच कराने की समझाईश दी गई।  जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी समस्या, शिकायत और मांग को लेकर जिला मुख्यालय नहीं जा सकता। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आपके गांव पहुंचकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के जरिए समस्या, शिकायत और मांग का निराकरण किया जा रहा है, जिसका आप सभी लाभ उठाएं। इसके अलावा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में भी जानकारी दी जाती है, जो कि काफी फायदेमंद है। उन्होंने समस्याओं का निराकरण करने विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया।

मंत्री ने किया ऋण पुस्तिका, केसीसी, राशन कार्ड सहित अन्य राजेश अग्रवाल ने निवारण शिविर सामग्रियों का वितरण किया एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया साथ ही गर्भवती महिलाओं को गोदभराई के तहत पौष्टिक आहार के किट प्रदान किए गए।


अन्य पोस्ट