सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 सितंबर। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हाथों मध्यप्रदेश के खजुराहो में समाज, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्र एवं समाज को गौरांवित करने के कारण डॉ डी.के. सोनी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में डॉ डी.के. सोनी सामाजिक योगदान और नि:स्वार्थ सेवा एवं एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, निडर आरटीआई के जानकार और अनुभवी अधिवक्ता हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों से न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक समानता की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष किया है। उन्होंने 4500 से अधिक आरटीआई आवेदन दायर कर सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता लाने का अनुकरणीय कार्य किया है। इन आवेदनों के आधार पर उन्होंने 18 से अधिक जनहित याचिकाएं दायर की हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट में 3 महत्वपूर्ण मामले भी शामिल हैं।
श्री सोनी की विधिक सक्रियता केवल कागज़ों तक सीमित नहीं रही है,उन्होंने जमीनी स्तर पर आदिवासी समुदायों, गरीब मजदूरों और वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए बेमिसाल प्रयास किए हैं। उन्होंने न सिर्फ बिना फीस के सैकड़ों मामलों में गरीबों की पैरवी की, बल्कि मजदूरी, भूमि अधिकार, और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके अथक प्रयासों से अब तक एक करोड़ से अधिक नागरिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो चुके हैं।
अब तक इन्हें 45अवार्ड प्राप्त हो चुका हैं यही सब दस्तावेजों को देखते हुए और इनके कार्य को देखते हुए मध्य प्रदेश के खजुराहो में दिनांक 21 सितंबर 25को बागेश्वर धाम सरकार पूज्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के पावन करकमलों से समाज, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने एवं राष्ट्र तथा समाज को गौरांवित करने के कारण सम्मान पत्र प्रदान किया गया डॉ डी के सोनी को यह उनका 46अवार्ड सम्मान है। सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओ में हर्ष व्याप्त है।


