सरगुजा

पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
26-Sep-2025 10:41 PM
पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 सितंबर। थाना दरिमा पुलिस टीम ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। अक्सर झगड़ा विवाद होने की वजह से आरोपी द्वारा आवेश में आकर अपनी पत्नी को लोहे के टांगी से गंभीर चोट कर हत्या की थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतिका के परिजनों का कथन लेख किया गया, जो जांच में पाया गया कि आरोपी इन्दर राम के द्वारा 2 अप्रैल की रात करीब एक बजे अपनी पत्नी मृतिका सविना को सोते समय  टांगी से मारकर चोट पहुंचाया। इलाज के दौरान डीकेएस अस्पताल रायपुर में फौत होना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना दरिमा में अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी इन्दर राम पम्पापुर थाना दरिमा जिला सरगुजा को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि आरोपी का उसकी पत्नी सविना से लड़ाई झगड़ा विवाद होता रहता था, जिसके वजह से आरोपी लोहे के टांगी से पत्नी को गंभीर चोट कारित किया था जो इलाज दौरान फौत कर गयी है।

 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टांगी जब्त किया गया है। आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट