सरगुजा

कल्चुरी डांडिया नाइट
26-Sep-2025 10:40 PM
कल्चुरी डांडिया नाइट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 सितंबर। सरगुजा हैह्य कल्चुरी समाज द्वारा जायसवाल युवा मंच एवं महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में गत रात्रि शहर के होटल सिटी इन में कल्चुरी डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस गरबा कार्यक्रम में एंकर दिया के साथ डीजे नीतिश द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई, साथ ही समाज के सभी वर्ग भक्तिमय गीत एवं रास-गरबा नृत्यों में सराबोर होकर देर रात तक झूमते रहे।

 कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां दुर्गा की आरती के साथ किया गया, साथ ही आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी सदस्यों के साथ-साथ बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

 विदित हो कि कल्चुरी समाज द्वारा यह आयोजन शहर में पहली बार आयोजित किया गया था। इस सफल कार्यक्रम हेतु आयोजकों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी वर्षों में भी भव्य आयोजन किये जाने की घोषणा की गई।


अन्य पोस्ट