सरगुजा
अंबिकापुर, 26 सितंबर। कोरिमा से लगे जंगल में जुआ खेलते 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 24 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी, कि नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोरिमा से लगे हुए जंगल में कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश से रुपये पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 4 आरोपियों को मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम रवि जायसवाल बौरीपारा अंबिकापुर, लालजी प्रसाद जायसवाल बौरीपारा अंबिकापुर, विक्की लकड़ा सूरजपुर, दीपक मिंज खैरबार थाना अंबिकापुर का होना बताये।
आरोपियों के कब्जे से कुल 61000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता, 2 टार्च सेल सहित, एक चटाई जब्त किया गया है।


