सरगुजा

युक्तियुक्तकरण में अनियमितता की जांच तक डीईओ और सहायक को अन्यत्र पदस्थ करने की मांग
19-Sep-2025 9:00 PM
युक्तियुक्तकरण में अनियमितता की जांच तक  डीईओ  और सहायक को अन्यत्र पदस्थ करने की मांग

जेडी कार्यालय ने तीन दिवस में मांगी थी

 जांच रिपोर्ट, अब तक नहीं दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 सितंबर। सरगुजा जि़ले के चर्चित युक्तियुक्तकरण प्रकरण में हुई अनियमितताओं की जांच अब नए मोड़ पर पहुँच गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने संयुक्त संचालक, लोक शिक्षा सरगुजा संभाग को पत्र लिखकर तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा और सहायक ग्रेड-02 बृजकिशोर तिवारी को जांच पूरी होने तक अन्यत्र पदस्थ करने की मांग की है।

गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि जांच के दौरान यदि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उसी पद पर बने रहते हैं तो निष्पक्ष जांच संभव नहीं होगी और दस्तावेज़ों के साथ छेड़छाड़ की आशंका बनी रहेगी।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में ही तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बृजकिशोर तिवारी को निलंबित किया गया था, फिर भी वे उसी पद पर कार्यरत हैं।परवेज आलम गांधी ने कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि जांच पूरी होने तक दोनों अधिकारियों को अन्यत्र पदस्थ किया जाए। स्थानीय स्तर पर यह मुद्दा शिक्षाजगत में चर्चा का विषय बना हुआ है और अब सबकी नजऱें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

उक्त मामले को लेकर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को गत 12 सितंबर को पत्र लिखकर जांच हेतू निर्देशित किया था, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है।

दस्तावेज हो गए है तैयार-डीईओ

उक्त मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच हेतु पत्र मिला है, सभी दस्तावेज तैयार हो गए हैं,शीघ्र ही रिपोर्ट संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग को दे दिया जाएगा।

रिमांडर नोटिस जारी किया जाएगा- संजय गुप्ता

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग द्वारा 12 सितंबर को युक्तियुक्तकरण में अनियमितता की जांच हेतु जारी पत्र को लेकर जेडी संजय गुप्ता ने कहा कि अब तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है, रिमांडर नोटिस जारी कर दस्तावेज मंगाया जाएगा।


अन्य पोस्ट