सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जुलाई। रेंड नदी पुल के पास महिला की अर्धनग्न लाश मिली। उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।
पुलिस को 20 जुलाई को फोन से सूचना मिली कि ग्राम मोहनपुर रेंड नदी पुल के पास एक 35- 40 साल की महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में झाडिय़ों में फंसा दिख रहा है। जिस पर सूचना तस्दीक हेतु मौके परशव को बाहर निकलवा कर पंचनामा किया गया है।
देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि महिला का शव कहीं दूसरे जगह से नदी में बहकर आया और झाडिय़ों में फंसकर रुक गया है। शव तीन-चार दिन पूर्व का लग रहा है,मृतिका हरे रंग का पेटीकोट और लाल रंग का ब्लाउज पहनी है। बाएं हाथ में चार हरे रंग की चूड़ी पहनी है, दोनों पैरों में गोदना है एवं बाएं पैर के घुटना पास भी गोदना है।
पुलिस ने अपील की है कि अज्ञात मृतिका का अपने अपने क्षेत्र में पता तलाश कर सूचना मिलने पर थाना लखनपुर को मोबाइल नंबर. 8319032621,6261914302 पर सूचित करने का कष्ट करें।