सुकमा
राहुल यादव का प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए चयन
13-Jul-2025 10:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुकमा, 13 जुलाई। स्वामी आत्मानंद हिंदी शासकीय हाई स्कूल मुरतोंडा जिला सुकमा में अध्ययन छात्र राहुल यादव का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है।
राहुल यादव शुरू से ही होनहार तथा अनुशासित छात्र रहा है, पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी हमेशा अपनी सहभागिता बढ़-चढक़र देता है। विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन से शाला के शिक्षकों ने छात्र की प्रतिभा को पहचान कर प्रयास विद्यालय चयन प्रतियोगिता परीक्षा के लिए राहुल को प्रेरित किया एवं मार्गदर्शन करते हुए उसको सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई। जिससे वह उआवासीय प्रयास विद्यालय में चयनित होकर आगे का अध्यापन करने जा रहा है । उसकी काउंसलिंग 18 जुलाई को रायपुर में कन्या आवासीय प्रयास विद्यालय गुढिय़ारी में होने जा रही है इसके पश्चात विद्यालय का आवंटन काउंसलिंग के माध्यम से होना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे