सुकमा

रैली से बच्चों ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश
सुकमा, 12 जुलाई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शुक्रवार को छिंदगढ़ परियोजना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कन्या पोटाकेबिन बालाटिकरा में बालिकाओं को जनसंख्या नियंत्रण एवं बालिकाओं के जन्म, उनका संरक्षण एवं सशक्तिकरण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का उद्देश्य, विश्व जनसंख्या दिवस मनाये जाने के उद्देश्य, लैंगिक समानता, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह रोकथाम साथ ही जिले में चल रहे महिला सशक्तिकरण केंद्र एवं समस्त योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
शासकीय कन्या माध्यमिक शाला छिंदगढ़ में बालिकाओं को जनसँख्या नियंत्रण एवं बालिकाओं के जन्म उनका संरक्षण एवं सशक्तिकरण से सम्बंधित रैली एवं कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण केंद्र से जिला मिशन समन्वयक शांति सेठिया, जेंडर विशेषज्ञ दीपिका सिंग, रविन्द्र सिंह, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ प्रदीप मंडल अधीक्षक, प्रधान पाठक, शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारी एवं उपस्थित थे।